|
भद्रकाली महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ
इटखोरी (चतरा): इटखोरी के प्रसिद्ध भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार हजार ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जाने-माने समाजसेवी देव कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राधेश्याम सिंह उपस्थित थे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।प्राचार्य और मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि राधेश्याम सिंह खेल प्रशिक्षक प्रो.सत्येंद्र मिस्त्री प्रोफ़ेसर ललित मोहन चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि देव कुमार सिंह ने खेल को अपनी प्रतिभा निखारने का साधन बताते हुए इसे जीवन के लिए बहु उपयोगी बताया। वही प्राचार्य डॉक्टर दुलार हजाम ने खेल को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया साथ ही खेल को सबके लिए आवश्यक बताया प्राचार्य ने कहा की खेल से बौद्धिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही शारीरिक विकास भी होता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है खेल से एक और हमें जहां स्फूर्ति मिलती है वहीं दूसरी ओर हमारा मानसिक और बौद्धिक स्तर उन्नत भी होता है। खेल का महत्व हमारी प्रतिभा को निखारने मेंऔर अनुशासित जीवन शैली को विकसित करने में है। मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर प्रोफेसर जानकी प्रसाद दांगी प्रोफेसर श्यामसुंदर प्रसाद प्रोफेसर प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार यादव प्रोफेसर मंसूर आलम फखरी प्रोफेसर महेंद्र ठाकुर प्रोफेसर मोहम्मद असलम प्रोफेसर संदीप कुमार प्रोफेसर बालेश्वर पासवान प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय प्रोफेसर मोइनुद्दीन अंसारी समय सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर ललित मोहन चौधरी के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर श्यामसुंदर प्रसाद के द्वारा किया गया।
Related Posts