ऐप पर पढ़ें

Hazaribagh: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में राजस्व विभाग,आधारभूत संरचना, कोल कंपनी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू अर्जन मामले की समीक्षात्मक बैठक

क्राफ्ट समाचार: hazaribagh, Koderma Dhanbad Jharkhand Bihar National Chatra, Ramgarh Giridih Palamu Chouparan Barhi Deoghar Ranchi Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
राजस्व विभाग,आधारभूत संरचना, कोल कंपनी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू अर्जन मामले की समीक्षात्मक बैठक
जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय भवन,हजारीबाग

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या:150/16.03.2023/हजारीबाग

राजस्व विभाग,आधारभूत संरचना, कोल कंपनी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू अर्जन मामले की समीक्षात्मक बैठक

Hazaribagh:-राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में सुखाड़ राहत, पीएम किसान,म्यूटेशन,ई कोर्ट,ई केवाईसी मामलों की समीक्षा की। म्यूटेशन के लंबित मामलों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। म्यूटेशन के अत्यधिक लंबित वाले प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

राजस्व विभाग,आधारभूत संरचना, कोल कंपनी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू अर्जन मामले की समीक्षात्मक बैठक

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लाभूकों के लिए सहायता राशि अंतरण को शत् प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं प्रक्रियाधीन लंबित आवेदन को समन्वय स्थापित कर निष्पादित करने को कहा गया।

आधारभूत संरचना से संबंधित परियोजना में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत् प्रभावितों को मिलने वाली भूमि व निर्मित मकानों, दुकानों का मुआवजा राशि सहित वन विभाग से एनओसी के लिए प्रक्रिया संपन्न करने के लिए संबंधित एजेंसी,अंचल कार्यालय की ओर से पहल कर परियोजना को समय पर पूरा करने एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अवॉर्ड रैयतों का मुआवजा राशि भुगतान के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा पथ निर्माण, विद्युत वितरण, संचरण आदि परियोजनाओं के लिए भू अर्जन सहित रैयतों को मिलने वाली मुआवजा राशि भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण करने की अतिरिक्त महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी है इसलिए विभिन्न कंपनियां प्रखंड प्रशासन से लंबित मामलों का अपने स्तर से समन्वय बनाते हुए फॉलोअप करें।

एनएचएआई की समीक्षा बैठक के दौरान एनएच के प्रतिनिधि ने बताया कि बरही कोडरमा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में मुआवजा संबंधी 65 मामलों में 53 मामलो को निष्पादित कर दिया गया तथा शेष 12 मामलो पर प्रभावितों के साथ बात कर आ रही अड़चनों को दूर कर मामले के निष्पादन करने की बात कही। बेंदगी में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा संबंधी वैल्यूएशन रिपोर्ट भू अर्जन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 2 चोरदहा गोरहर प्रोजेक्ट में स्थानियों द्वारा अवरोध उत्पन्न करने पर एनएच के प्रतिनिधि ने उपायुक्त के समक्ष तत्काल प्रशासनिक सहयोग देकर मामले के निष्पादन का आग्रह किया।

पदमा प्रखंड में एनएच द्वारा अधिग्रहित जमीन का म्यूटेशन लंबे समय से तकनीकी खराबी के कारण लंबित रहने की जानकारी दी,इस पर उपायुक्त ने यथाशीघ्र विभाग से वार्ता कर तकनीकी खामियों को दूर कर म्यूटेशन कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावे, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, डीएलएओ बिनोद कुमार,बरही एसडीओ पूनम कुजूर, बरही डीसीएलआर,सभी अंचलाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे ।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment