|   | 
चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के भगहर जंगल से मंगलवार को वन विभाग ने अवैध लकड़ी का गट्ठर ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस संबंध में वन रक्षक पंकज कुमार ने बताया कि वन पदाधिकारी चौपारण कमलेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी. फिर छापेमारी दल गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई। ट्रैक्टर को लकड़ियों समेत जब्त कर चौपारण रेंज कार्यालय लाया गया। तस्कर, चालक और मजदूर सभी वनकर्मियों को देखकर मौके से भाग गए। पकड़ाया ट्रैक्टर विनोद यादव पिता : किशुन यादव गांव-बसुआ थाना-फतेहपुर जिला-गया बिहार का बताया जा रहा है. वन विभाग जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटे। छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वन रक्षक पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, सिकंदर नायक, गृह रक्षक राजकिशोर यादव, उमेश कुमार व चालक सुखदेव यादव शामिल हैं.
Related Posts
 
