ऐप पर पढ़ें

प्रधानाध्यापक समेत तीन पर एफआईआर: नकल करते पकड़े जाने पर छात्र ने की आत्महत्या, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, डीएसपी बोले...

Craft Samachar Barhi: student committed suicide after being caught copying made serious allegations against the principal, Barhi News, Hazaribagh
WhatsApp Group Join Now
प्रधानाध्यापक समेत तीन पर एफआईआर: नकल करते पकड़े जाने पर छात्र ने की आत्महत्या, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, डीएसपी बोले...
मृतक छात्र का आई कार्ड

प्रधानाध्यापक समेत तीन पर एफआईआर: नकल करते पकड़े जाने पर छात्र ने की आत्महत्या, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, डीएसपी बोले...

हजारीबाग : बरही रॉयल ऑ इंटरनेशनल स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र मो. रेहान अशरफ (15 वर्ष) ने स्कूल में प्रताड़ना के चलते घर में फांसी लगाने का मामला सामने आया। परिजन रेहान को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. यह घटना शनिवार की है। घटना के संबंध में मृतक के पिता मोहम्मद ताज उर्फ छोटू ग्राम कौनरा ने प्रधानाध्यापक समेत तीन के खिलाफ बरही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

परीक्षा में नकल करने का आरोप

प्राथमिकी के अनुसार मृतक रॉयल आर्किड स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। घटना वाले दिन सुबह 8.30 बजे स्कूल गया था। उसकी परीक्षा चल रही थी और अंग्रेजी का पेपर था। परीक्षा में नकल का आरोप लगाकर उन्हें स्कूल में बहुत अपमानित और प्रताड़ित किया गया। दिन में 12 बजकर 51 मिनट पर स्कूल के अधिकारियों ने अभिभावकों को स्कूल बुलाया। जब पिता मो रेताज स्कूल पहुंचे तो प्राचार्य ने बताया कि उनका बेटा रेहान परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया है. इसलिए उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है। बेटे के परीक्षा में ऐसे आचरण से प्राचार्य ने मृतक के पिता खुदकुशी के लिए विद्यालय जिम्मेदार नहीं है।

मृतक क्लास का मॉनिटर था

स्कूल के प्राचार्य अनूप कुमार ने बताया कि रेहान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इसलिए इसके लिए स्कूल जिम्मेदार नहीं है. मृतक क्लास का मॉनिटर था। वह परीक्षा में नकल कर रहा था। इसलिए उनके अभिभावक को बुलाया गया। रेहान और उसके पिता को स्कूल में प्रताड़ित करने का आरोप सही नहीं है। केवल समझाया।

आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा

पिता ने रेहान को बुलाने को कहा तो प्राचार्य ने कहा कि वह स्कूल से भाग गया है। पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि प्राचार्य अनूप कुमार, शिक्षक प्रशांत कुमार और रेहान द्वारा प्रताड़ित और अपमानित किए जाने के बाद ही उसने फांसी लगाई। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। बरही डीएसपी नजीर अख्तर ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment