|
Chouparan: चौपारण प्रखंड के यवनपुर पंचायत के ग्राम मध्यगोपाली में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री रुद्रचंडी 108 महायज्ञ सह तृतीय उत्सव के पहले दिन झारखंड सरकार के श्रम नियोजन विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता व चौपारण-2 जिप सदस्य रवि शंकर अकेला अपने पार्टी के साथ मंदिर के प्रांगण में गए.
|
इस मौके पर यज्ञाचार्य ने तिलक लगाया और यज्ञ समिति के सदस्यों ने मंत्री व जिप सदस्यों को वस्त्र देकर स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने यज्ञशाला व शनिदेव मंदिर सहित सभी मंदिरों मत्था टेका पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की. मंत्री ने मंदिर परिसर का पूरा जायजा लेने के बाद यहां लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यहां मंदिर देखकर बहुत खुशी हुई। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय विधायक प्रतिनिधि नवीन यादव, स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान, बसंत राणा, सियाराम भारती समेत कई लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : तिसरी छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ, छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Related Posts