|
Chouparan:- चौपारण थाना क्षेत्र के दनुवा घाटी स्थित सरसों के तेल से लदे ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक जलकर राख हो गया. मौके पर पुलिस टीम ने चालक को सकुशल निकाल लिया। इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चौपारण थाना क्षेत्र के हथिया बाबा की दनुवा घाटी के पास शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे सरसों के तेल से लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गयी. प्रशासन और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन मौजूद लोग शार्ट सर्किट से आग लगी होगी कारण बता रहे हैं.
थाना प्रभारी शंभुानंद ईश्वर ने बताया
घटना की जानकारी देते हुए चौपारण थाना प्रभारी शंभुानंद ईश्वर ने बताया कि दनुवा घाटी में सरसों का तेल लदे ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीए 9983 ट्रक में लगी थी. ट्रक तो जल गया लेकिन चालक अख्तर को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। जब ट्रक अलवर राजस्थान से कोलकाता की तरफ जा रही थी, तब प्रशासन ने घटना को लेकर तत्परता दिखाते हुए एनएच पर यातायात रोक दिया. हालांकि सब कुछ सामान्य होने के बाद आवागमन शुरू हो गया।Related Posts