फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तरीके से कर रहा था वसूली
Giridih:- गिरिडीह जिले में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर घूम रहे व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि पिछले दो तीन दिनों से यह व्यक्ति फर्जी डीआई बनकर शहर के विभिन्न मेडकिल दुकानों में बुलेट वाहन से घूम रहा था और कागजातों की जांच के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा था.
इस दौरान वह कभी अपना नाम धनंजय तो कभी शमीम बता रहा था और रांची का रहने वाला बता रहा था. जिसके बाद दवा दुकानदारो को इस पर शक हुआ. तो दुकानदारों ने इसकी सूचना ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद सूचना पाकर जिले के ड्रग इंस्पेक्टर अरूप रतन साहा मौके पर पहुंचे और फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर घूम रहे व्यक्ति से जानकारी मांगी गई जब वह जानकारी नहीं दे पाया तो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया.
Related Posts