|   | 
चतरा : नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले माफियाओं के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार
Chatra:- एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़े पैमाने पर नकली जहरीली अंग्रेजी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान समेत गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर भुरकुंडा जंगल के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोलकाता से आ रही विजय रथ नामक यात्री बस से बरामद किया.
|   | 
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह— होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर तिसरी व लोकाई थाना में हुई शांति समिति की बैठक
दो बड़े प्लास्टिक बैग में सील विदेशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली रॉयल स्टैग और एमसी डेविल्स कंपनी के अलावा तस्करी में इस्तेमाल होने वाले बारकोड, होलोग्राम, स्टिकर, चिलिंग कैप और ढक्कन के करीब पांच हजार टुकड़े, दो नकली इलेक्ट्रॉनिक बिल और टीवीएस अपाचे बाइक तस्करी में जब्त।
|   | 
इसे भी पढ़ें : चौपारण थाना परिसर में होली व सब-ए-बारात को लेकर प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक
थाना क्षेत्र के पितिज क्षेत्र के जंगलों में चल रही अवैध शराब की भट्टियों में बनने वाली नकली जहरीली शराब में असली स्टिकर व शिलिंग कैप लगाकर होली के दौरान बिहार व अन्य राज्यों में जहरीली शराब की सप्लाई करने की साजिश तस्करों ने रची. एसपी के सटीक सूचना तंत्र ने तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।
|   | 
इसे भी पढ़ें : बरही के देवचन्दा गांव के गुमसुदा युवक तुलसी यादव की तलाश कर रही है पूरे परिवार
डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने की पुष्टि गिरफ्तार तस्कर लक्ष्मण दांगी और जितेंद्र कुमार दांगी पितिज गांव के रहने वाले हैं। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों व माफियाओं में हड़कंप मच गया।
इसे भी पढ़ें : चौपारण में पासवान कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आनंद लेते समाज के लोग
Related Posts
 
