|
लातेहार:- लातेहार पुलिस को एक के बाद एक सफलता हाथ लग रही है. पुलिस ने तीन दिन पहले माओवादियों के सब-जोनल कमांडर शीतल मोची और TSPC के सब-जोनल कमांडर कुलदीप गंझू को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस बार पुलिस ने भाकपा माओवादियों के दस लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खरवार उर्फ संजीवन को पकड़ लिया. उसे हेरंहज थाना क्षेत्र के सीकिद जंगल से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
दो राइफल भारी मात्रा में गोलियां और पाउच के साथ गिरफ्तार
छापेमारी दल ने हेरंहज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही दस ग्यारह हथियारबंद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने एक माओवादी को स्वचालित 5.56 एमएम इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोलियां और पाउच के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अपना नाम बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खरवार उर्फ संजीवन (52) व पिता का नाम स्वर्गीय गौरी सिंह बताया. उसने बताया कि वह मनिका थाना क्षेत्र के माइल (मटलौंग) का है। इसके बाद तलाशी अभियान में पुलिस ने मौके से एक और स्वचालित 5.56 एमएम इंसास रायफल और गोलियां बरामद की हैं.
तीन जिलों में कुल 68 मामले दर्ज है।
कांड संख्या 12/2013, भादवि की धारा 147/148/149/504/506/120बी 25(1-ए)/25(एए)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट एवं 10/13 यूएपी एक्ट के तहत हेरहंज थाना में मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर पर सरकार ने दस लाख रुपये का इनाम रखा है. उसके खिलाफ लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कुल 68 मामले दर्ज हैं.
ये पुलिस अधिकारी छापेमारी दल में शामिल थे
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक बब्लू कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, पुअनि धर्मेंद्र कुमार महतो, गौतम कुमार, प्रदीप कुमार राय के अलावा सेट-1, सेट 126 के सशस्त्र बल और हेरहंज व मनिका थाने के रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे.Related Posts