|
इटखोरी(चतरा) : प्रखंड अंतर्गत पितीज पंचायत के गुल्ली गांव निवासी सिकेंद्रर यादव का पुत्र 14 वर्षीय बालक अमन यादव सोमवार से लापता है। काफी खोजबीन के बावजूद बच्चे का कोई अता-पता नही चल पाने से परिजन परेशान हैं। परिजनों ने बताया कि बच्चे को पितीज कलाली चौक पर से गायब है। जिसके बाद कोई सुराग नही है। साथ ही बच्चे के सकुशल बरामदगी को लेकर आम लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है। परिजनों ने एक नबर जारी किया है। जिससे बच्चे मिलने पर संपर्क किया जाए सके