|
चतरा : चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तीन अपराधियों को जेल भेज दिया गया।टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पतरातु से पिपरवार की ओर एक बाईक पर सवार अपराधी हथियार के साथ जा रहें हैं। उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा शम्भु कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरवार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए होसिर बस्ती जंगल में वाहन चेकिंग लगाया गया ।तत्पश्चाव पल्सर बाईक से आ रहे सवार दो युवकों को रोका गया ।जिसके पश्चात नही रोकने पीछा करके दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात अग्रीम कार्रवाई के दौराण एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्तों को पिपरवार थाना कांड सं0 20 / 23 आर्म्स एक्ट में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है। यह सभी चोरी व छिनतई के मामले में में पहले भी जेल जा चुके हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिनाश कुमार पिता सुरेश प्रजापति , प्रेमनगर जयनगर निवासी,ऋतिक कुमार पिता कबरा भुईयां पतरातु मेन गेट,निवासी ,प्रेम कुमार सिंह पिता प्रमोद सिंह मडई टोला तीनों थाना पतरातु जिला रामगढ निवासी शामिल है।बरामद सामानों की विवरणी में एक 9 एमएम का पिस्टल,चार जिंदा कारतुस, 9 एमएम, दो मोबाईल, एक बाईक 220 पल्सर मोटरसाईकिल ,एक काला रंग स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकल बरामद की गई है।, छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ,पुअनि दिलीप कुमार बास्की, पुअनि रूपेश कुमार महतो,पुअनि आनंद खण्डैत एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।