|
इटखोरी : इटखोरी धनखेरी पंचायत के परसौनी गांव में बीती देर रात अगलगी की घटना में नगद समेत लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए । आग इतना तेज था कि मकान मालिक तुलसी यादव को चतरा से दमकल वाहन मंगा कर आग पर काबू पाया गया । हालांकि मकान मालिक के अनुसार घर में रखें नगर रुपए घरेलू सामान कपड़े बर्तन जमीन का कागजात समेत अन्य जरूरी चीज जलकर राख हो चुके थे । सूचना मिलने पर धनखेरी पंचायत के मुखिया पति संतोष राम ने पीड़ित के घर पहुंच कर सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर मुखिया पति ने अंचलाधिकारी से बात कर मुआवजे की राशि भुगतान की मांग की है । मकान मालिक तुलसी यादव ने बताया कि रात में खाना पीना खाकर हम लोग सो गए इसके पश्चात एकाएक आग की लपटें उठी और सारा घर जलकर राख हो गया । इस दौरान कुछ लोग बगल के ही मकान में सोए थे ।