|
Bihar : आए दिन अपने अजीबोगरीब और घटिया हरकतों से सुर्खियों में रहता है. करीब 1 माह पटना जंक्शन से अश्लील वीडियो चलाने का मामला सामने आया था। अभी इसकी जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। लेकिन इस बार स्टेशन भागलपुर है। जहां सोमवार की देर रात रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर चौक के पास डिस्प्ले बोर्ड पर अचानक अश्लील विज्ञापन चलने लगे. यह विज्ञापन रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक चला। इस खबर से हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत हरकत में आई और बोर्ड हटवा दिया।
वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया
दरअसल, भागलपुर के स्टेशन चौक के गोलंबर के ऊपर एक डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है. सोमवार की शाम बोर्ड पर अश्लील विज्ञापन चलाया गया। उसमें लिखा था- कॉल गर्ल के लिए इस नंबर पर संपर्क करें। इसकी फुटेज पूरे शहर में वायरल हो गई। इस वीडियो को देखकर वहां से गुजरने वाला हर शख्स हैरान रह गया. इसकी सूचना जब पुलिस व प्रशासन को मिली तो आनन-फानन में एसडीओ धनंजय कुमार समेत कई अधिकारी थाने पहुंचकर जांच की. एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली है कि अंबेडकर चौक पर काम करने वाली एक कमेटी ने यह बोर्ड लगाया था। यह बोर्ड लगाने वाली संस्था जीवन जागृति सोसायटी की थी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि बोर्ड को हैक कर लिया गया है। उन्होंने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
पटना जंक्शन पर अश्लील वीडियो भी चलाया गया था
गौरतलब है कि 19 मार्च को पटना जंक्शन के चबूतरे पर लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह अश्लील वीडियो दिखने लगे. तीन मिनट तक वीडियो चलने के बाद जंक्शन पर रेलवे प्रशासन की आंखों से आंसू छलक पड़े। इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेल प्रबंधक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. मामले ने तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल हुए। अभद्र वीडियो के बाद रेलवे की ओर से विज्ञापन एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।