|
समाज और देश के अमन-चैन, शांति और भाईचारे का माहौल कायम रहने की मांगी दुआ
चतरा: इबादत के पवित्र महीने माह-ए-रमजान पर आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को नगर भवन, चतरा में चतरा विधानसभा क्षेत्र के युवा राजद नेता, सुबोध पासवान द्वारा राष्ट्रीय जनता दल परिवार, चतरा की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में आमंत्रित रोजेदारों व अतिथियों के साथ सामूहिक दुआ में सम्मिलित होकर राज्य की तरक्की, खुशहाली, प्रगति, अमन-चैन, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए परवरदिगार से दुआएं की।आयोजनकर्ता युवा राजद नेता, सुबोध पासवान ने कहा की संयम, समर्पण एवं अनुशासन के साथ हजारों की संख्या में पधारे रोजेदारों, विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा एक साथ एक जगह मुल्क की तरक्की के लिए इबादत करना हमारी सांझी विरासत और संस्कृति का प्रकटीकरण है। अमन-चैन, सद्भाव और सौहार्द को पसंद नहीं करने वाले कुछ नफरती लोग शायद यह नहीं जानते कि इफ़्तार कोई पार्टी नहीं बल्कि इबादत और प्रार्थना करने का शुभ अवसर है जिसमें सभी लोग सकारात्मक मनोभाव से देश-प्रदेश की खुशहाली और तरक़्क़ी की कामना करते है।