ऐप पर पढ़ें

विधायक ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, इटखोरी अंचलाधिकारी को स्थानांतरण करने का मांग

Craft Samachar Chatra Itkhori
WhatsApp Group Join Now
विधायक ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, इटखोरी अंचलाधिकारी को स्थानांतरण करने का मांग

इटखोरी(चतरा): सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने मुख्य सचिव झारखंड सरकार रांची को एक पत्र लिखा है। पत्र में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी प्रखंड के अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा को स्थानांतरण करने का मांग किया है। विधायक ने पत्र में कहा है कि अंचलाधिकारी जनता का कार्य बगैर रिश्वत लिए नहीं करता हैं। जिसके कारण दाखिल खारिज, वंशावली जैसे जमीन संबंधित कार्यों में बिचौलिए के माध्यम से वसूली के पश्चात आम आवाम के कार्य का निष्पादन होता है। उनके द्वारा पंजी 2 में भी छेड़छाड़ किया गया। जिसके कारण वह जमीन संबंधित विवाद में काफी बढ़ गया है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि मेरे द्वारा दिनांक 19 मार्च 2023 को बजट सत्र के शून्यकाल के माध्यम से सदन में सरकार से मांग किया गया था की वर्तमान इटखोरी अंचलाधिकारी जमीन संबंधित किसी भी कार्य के लिए आम लोगों से मोटी रकम वसूली करते हैं। जिसे लेकर वर्तमान अंचलाधिकारी द्वारा कराए गए कार्य का त्वरित जांच करते हुए तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण करने की कृपा करें। साथ ही उन्होंने शून्य काल में उठाया गया प्रश्न की छाया प्रति, सचिव राजस्व निबंधन भूमि सुधार विभाग प्रेषित पत्र छाया प्रति और अखबार में प्रकाशित खबर की छाया प्रति संलग्न कर मुख्य सचिव को सौंपा है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment