|
सर्टिफिकेट वा मोमेंटो दे कर बढाया हौसला
रांची : झारखंड के रांची जिले में सोमवार को झारखंड स्टूडेंट यूनियन ( जेएसयू ) ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80 % से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है । जिसमें मेधावियों को मेेडल वा प्रमाणपत्र दिया गया। मेधावियों ने मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प दोहराया। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर मौकें पर मौजूद झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट मो . अजहर आलम ने कहा कि मेहनत से मेधावी अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उनके लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झारखंड स्टूडेंट यूनियन के सीनियर इंचार्ज सैय्यद अकबर ने कहा कि मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि अपने मुकाम तक पहुंच जाए। अखबार व किताबों में प्रमाणिकता के आधार पर बातें लिखी रहती है इनको जरूर पढे़ं। वही झारखंड स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक इमरान खान ने कहा कि मेधावी छात्र छात्राओं को लक्ष्य बनाकर कार्य करना चाहिए। जिससे माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें ।
मेधावियों ने दिखाई सिविल में रुचि
सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राओं ने खुशी जताते हुए कहा कि नियमित पढ़ाई करना जरूरी है। हर विषय मन लगाकर पढ़ना चाहिए। शिक्षकों व अभिभावकों से जानकारी लेते रहना चाहिए। पढ़ाई में स्वास्थ्य शरीर का विशेष ध्यान रखें। आज का काम कल पर न टाले, टाइम टेबल बनाकर पढे़ं। कार्यक्रम के दौरान प्रेसिडेंट अजहर आलम ने मेधावियों से पूछा कि आगे चलकर वह क्या बनना चाहते हैं तो कई ने आईएएस, आईपीएस, आईईएस बनने की बात कही। एक छात्र ने कहा कि वह सांसद बनना चाहता है। दो ने कहा वह डाक्टर बनना चाहते हैं।इन्हे किया गया सम्मानित
फरहू परवीन, अक्षय कुमार, जाबिद आलम, कुणाल कुमार, प्रियंका कुमारी, वाई शुभम, दीपक कुमार, दिलशान, सोनल, विजरा, शिवम।