|
चौपारण : चौपारण प्रखंड में शनिवार की रात बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा. बीडीओ ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि रेत तस्कर ट्रैक्टर से तस्करी कर रहे हैं. उसी के सत्यापन के लिए जीटी रोड पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया। हालांकि चालक फरार हो गया। बीडीओ ने कहा की ट्रैक्टर किसका है अभी पता नहीं चल पाया है, थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। इधर इस कार्यवाही से बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।