ऐप पर पढ़ें

रसेल्स वाइपर को ग्रामीणों ने अजगर समझ धोखे से पकड़ा, वन विभाग को सौंपा

WhatsApp Group Join Now
रसेल्स वाइपर को ग्रामीणों ने अजगर समझ धोखे से पकड़ा, वन विभाग को सौंपा

बरही : बरही के रसोइयाधामना में रविवार सुबह ग्रामीणों ने गलती से अजगर समझ जहरीला सांप रसेल वाइपर पकड़ लिया. इसकी जानकारी रेंजर कमलेश सिंह को दी गई। रेंजर के निर्देश पर वनपाल दीपक कुमार की टीम बचाव के लिए पहुंची और सांप को पकड़कर ले आई. उसे जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया। वनपाल ने बताया कि ग्रामीणों ने गलती से रसेल्स वाइपर जैसे जहरीले सांप को अजगर समझकर पकड़ लिया था. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि बिना जानकारी के कोई भी जहरीला सांप न पकड़ें, नहीं तो वह काट सकता है। सांप के बारे में जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचना दें। रसेल वाइपर भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। यह बात भी सामने आई है कि भारत में सर्पदंश से होने वाली अधिकांश मौतें रसेल वाइपर के डंक से होती हैं। इस सांप में होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो मानव शरीर में मिलते ही खून को थक्का बना देता है और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से पीड़ित की मौत हो जाती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment