|
फोटो : शुभम गुप्ता |
शुभम बनना चाहता है आईटी इंजीनियर, बिना किसी ट्यूशन के अर्जित किया अच्छे अंक
आदित्यपुर : टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट के मजदूर सुनील गुप्ता का पुत्र आदित्यपुर 7एलएफ निवासी शुभम गुप्ता आईटी इंजीनियर बनना चाहता है. शुभम ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में बिना किसी ट्यूशन के 93.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर के छात्र शुभम का कहना है कि वह स्कूल के बाद रोजाना छह घंटे पढ़ाई करता था। उन्होंने कहा कि वह आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। शुभम की मेहनत और सफलता से परिवार में खुशी की लहर है।