ऐप पर पढ़ें

Jharkhand: झारखंड में पहली बार शुरू होने वाली है 'बोट' एंबुलेंस, गंगा किनारे रहने वालों को मिलेगा फायदा, जानिए कब और कहां से

गंगा किनारे रहने वालों को मिलेगा फायदा, जानिए कब और कहां से
WhatsApp Group Join Now

अब गंगा के रास्ते बिहार और बंगाल तक मरीजों को मुफ्त सेवा...जानिए कब और कहां से


रांची: झारखंड के साहिबगंज से बोट एंबुलेंस सेवा शुरू होने वाली है. यह सेवा 15 मई से शुरू होगी। बोट एंबुलेंस सेवा शुरू होने से लोग इलाज के लिए गंगा के रास्ते पश्चिम बंगाल के मालदा और बिहार के भागलपुर के साथ-साथ पटना तक नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। इससे झारखंड के साथ ही बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी फायदा होगा. साहिबगंज जिला प्रशासन ने डीएमएफटी फंड से दो बोट एंबुलेंस खरीद कर दियारा वासियों को तोहफा दिया है. यह नाव स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी। लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह सराहनीय कदम उठाया है।

साहिबगंज, जिसकी आबादी बहुत अधिक है, बीमार या घायल होने पर लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं, समय पर इलाज नहीं मिलने पर कई लोगों की जान चली गई। गर्भवती महिलाओं को भी काफी परेशानी होती थी। इन सभी समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को यह सौगात दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बोट एंबुलेंस साहिबगंज और दूसरी राजमहल में तैनात रहेगी, ताकि दोनों बोट एंबुलेंस जिले में 83 किमी तक बहने वाली गंगा नदी को कवर कर सकें. यह बोट एंबुलेंस बाढ़ के दौरान वरदान साबित हो सकती है। इसका उपयोग लोगों को बाढ़ से सुरक्षित निकालने और अस्पताल ले जाने के लिए किया जा सकता है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment