
बरही: पत्रकार को पुलिस ने कर दी पिटाई, पत्रकार घायल, उचित कार्रवाई की मांग
पत्रकार संगठनों ने घायल पत्रकार से की मुलाकात
दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
➨पुलिस युवक को पीट रही थी, जब पत्रकार ने पूछा तो पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी.
पीड़ित पत्रकार सोमनाथ शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हजारीबाग रोड में गश्त पर निकले कुछ युवकों की पुलिस पिटाई कर रही थी. उन्हें देखकर पीड़ित पत्रकार ने पुलिस से पिटाई का कारण जानना चाहा. इस पर गश्त में शामिल पुलिसकर्मी ने पत्रकार की पिटाई कर दी. इससे उसका सिर फट गया. पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है. इस कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय पत्रकार समेत अनुमंडल व जिले के सभी पत्रकारों ने एसडीपीओ व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी अनुरोध किया है.
