
धनबाद: खालसा होटल के पास बीच सड़क पर मिला छात्रा का खून से लथपथ शव, उलझी है मौत की गुत्थी
धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास रांची की एक लड़की का शव मिला है. मृतक लड़की रांची के चान्हो की रहने वाली थी और धनबाद में कोचिंग कर रही थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
दरअसल, धनबाद में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. छात्रा का शव गोविंदपुर के रतनपुर स्थित खालसा होटल के पास लहूलुहान हालत में मिला. छात्र के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं।
मंगलवार तड़के जीटी रोड स्थित दिल्ली लेन में स्थानीय लोगों ने छात्रा का शव देखा। छात्र मूल रूप से रांची के चान्हो का रहने वाली है और गोविंदपुर में रहकर कोचिंग करती थी. शुरुआती जांच में पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. हालांकि, इससे पहले स्थानीय थाना प्रभारी ने कहा था कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है जिसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र की मौत कैसे हुई।
पुलिस प्रेम प्रसंग और पढ़ाई के तनाव समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। छात्र के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।