
हज़ारीबाग़ : हाथी ने कई घर तोड़े, फसलें बर्बाद कीं
हज़ारीबाग़ : हज़ारीबाग़ के दारू प्रखंड क्षेत्र के पुनाई में रविवार की रात एक हाथी ने कई लोगों के घर ध्वस्त कर दिये. साथ ही फसलों को भी रौंद दिया. हाथी ने राजू भैया के मिट्टी के घर को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद उन्होंने लोहड़ी कला स्कूल में शरण ली. वहीं, हाथी ने चरकी देवी के घर को भी ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही हाथी ने किशुन महतो के खेतों में लगी फसल को रौंद दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. हाथी के उत्पात से पुनाई के ग्रामीण काफी भयभीत हैं.
  
 
 
