
बरही: बारिश से लबालब हुई सड़कें, स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी
बरही : भामाशाह सरस्वती शिशु मंदिर के बगल की सड़क बारिश से लबालब है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों सहित स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा रहता है. पूरी सड़क कीचड़ और पानी से भरी हुई है. मोहल्ले के लोगों ने रास्ता बनाने के लिए कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधि से गुहार लगाई। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. विद्यालय के छात्र राहुल ने बताया कि चुनाव से पहले सभी जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण को लेकर मोहल्ले के लोगों को आश्वासन दिया था. स्कूली बच्चों ने बीडीओ से रास्ता बनाने की गुहार लगायी है.