
हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ के चौपारण स्थित रामपुर पंचायत के बिरहोर कॉलोनी, नवागढ़ और वृंदा के दर्जनों बिरहोर आधार कार्ड के अभाव में आज भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं. आदर्श फाउंडेशन ने रामपुर में घर-घर सर्वे कर 23 ऐसे बिरहोरों की सूची तैयार की है, जिनका आधार कार्ड नहीं बना है. इनकी उम्र 14 से 37 साल के बीच है. आदर्श फाउंडेशन की पहल पर बीडीओ ने कुछ बिरहोरों के आधार कार्ड पंजीकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया था, लेकिन 60 प्रतिशत से अधिक आवेदकों का आधार कार्ड रिजेक्ट कर दिया गया है. आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आधार कार्ड नहीं रहने के कारण बिरहोर परिवार आज भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से बिरहोर बस्तियों में आधार कार्ड पंजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाने की मांग की है.
