ऐप पर पढ़ें

बसरिया : डॉ. बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय में इंटर का नामांकन जारी

WhatsApp Group Join Now

डॉ. बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय में इंटर का नामांकन जारी
हम नतीजों के साथ-साथ बेहतर इंसान बनाने का वादा करते हैं: सचिव रवि सोनी

चौपारण/बसरिया: चौपारण प्रखंड के बसरिया में सन 1981 से संचालित डॉ बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय बसरिया जो चौपारण क्षेत्र में एक ऐसा मात्र विद्यालय है जहाँ से पढ़ कर विधार्थी ऊँचे पद पर पदस्थापित है। स्थानीय लोगो और विद्यालय के शुभचिंतको के सोच और प्रयास से डॉ बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय को +2 कर दिया गया है। अब क्षेत्र के बच्चों को कही बाहर पढ़ने जाने की जरूरत नही है। क्योंकि अब आपके विद्यालय डॉ बसंत नारायण सिंह +2 उच्च विद्यालय बसरिया में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ हो गयी है। आपको बता दे कि बी एन एस इंटर कॉलेज में विज्ञान वाणिज्य कला की पढ़ाई होगी। अब तक इंटर कॉलेज में 30 से अधिक बच्चों ने अपना नामांकन लिया है।

फोटो : डॉ. बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय

डॉ. बीएनएस कॉलेज के सचिव रवि कुमार सोनी ने कहा

अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि ऐसी सुविधा ग्रामीण क्षेत्र में आपको नही मिलेगा जैसा कि डॉ बंसत नारायण सिंह में दिया जयेगा। यहाँ आपको विषयवार शिक्षक, बड़े खेल मैदान, पुस्तकालय, डिजिटल क्लास कंप्यूटर लैब व अन्य प्रकार की सुविधा दी जयेगी। उक्त जानकारी डॉ बी एन एस कॉलेज के सचिव रवि कुमार सोनी ने दिया। जो बच्चे व अभिभावक इच्छुक है, ऐसे विद्यर्थी विद्यालय से संपर्क स्थापित करते हुए इंटर में अपना नामांकन ले सकते है।

डॉ बसन्त नारायण सिंह इंटर कॉलेज बसरिया
  • प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य
  • बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का बौद्धिक विकास
  • खेल-कूद एवं सांस्कृतिक की विशेष सुविधा
  • सभी छात्रों का मासिक टेस्ट होगा
  • कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त शिक्षण कार्य
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर व असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
  • आपका मेहनत×मेरा सहयोग = सफलता

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment