
बरही : जिस पर था भरोसा, उसी ने छोड़ा साथ
मनोनयन के 24 घंटे के अंदर 25 में से चार विधायक प्रतिनिधियों ने इस्तीफा दे दिया
मनोनयन से पहले सलाह नहीं लेने का आरोप
बरही : बरही विधायक सह झारखंड विधानसभा निवेदन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर अकेला यादव ने रविवार को प्रखंड व अनुमंडल कार्यों की देखरेख के लिए विभिन्न 17 विभागों के लिए 25 प्रतिनिधियों को मनोनीत किया. इसमें 24 घंटे के अंदर चार नव मनोनीत प्रतिनिधियों ने अपना त्याग पत्र विधायक को सौंप दिया. इस्तीफा देने वालों में बाल विकास विभाग के मनोहर यादव, अनुसूचित जनजाति विभाग की वीणा ओरांव, पेयजल स्वच्छता विभाग के मनोज कुमार और स्वास्थ्य विभाग के प्रमोद कुमार सिंह शामिल हैं. प्रतिनिधियों ने त्याग पत्र में स्पष्ट किया है कि उन्हें अपने नामांकन की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली. पूछे जाने पर अनुसूचित जनजाति के मनोनीत प्रतिनिधियों ने बताया कि नामांकन से पहले उन्हें कोई सूचना नहीं दी गयी. नाराज प्रतिनिधियों ने इस्तीफे की मुख्य वजह अपने निजी काम और मौजूदा जिम्मेदारियों में व्यस्तता बताई। ऐसे में उन्होंने विधायक को सौंपी गयी जिम्मेदारी को पूरा करने में असमर्थता बतायी. इस कारण पद से इस्तीफा देने की बात कही