
चौपारण: सरकारी शराब दुकान में विवाद, मानवाधिकार संगठन ने लिया संज्ञान
चौपारण: हज़ारीबाग़ जिले के चौपारण-चतरा मोड़ स्थित सरकारी शराब दुकान में पानी मिलाने को लेकर हंगामा हो गया, जिससे दुकानदार को बोतल बदलनी पड़ी. लोगों ने बताया कि पहले से लेकर आज तक भी इस दुकान से एमआरपी से ज्यादा पैसे लेने, नकली शराब बेचने समेत कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते प्रशासन ने इसे सील भी कर दिया था। रविवार शाम एक बार फिर यह दुकान तब सुर्खियों में आ गई, जब इस पर पानी मिलाकर अंग्रेजी शराब बेचने का आरोप लगा। शराब खरीदने गए एक ग्राहक ने दुकान पर यह कहकर हंगामा कर दिया कि बोतल में पानी मिलाया गया है. साथ ही सीलबंद बोतल से भी छेड़छाड़ की गई है. पानी में मिलावट की शिकायत के बाद दुकानदार ने उस ग्राहक को शराब की दूसरी बोतल  दी. ग्राहक ने बताया कि दुकान से दो बोतल शराब खरीदी थी, जिसमें एक बोतल शराब में पानी मिला हुआ था.
मानवाधिकार संगठन ने लिया संज्ञान

वहीं, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार संगठन एवं एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के युवा जिला अध्यक्ष रवि रंजन यादव ने उत्पाद विभाग से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का मामला है. उपभोक्ता सरकारी दुकान को असली शराब समझकर खरीदारी करने जाते हैं। लेकिन यहां भी ये मिश्रित हैं
 
