ऐप पर पढ़ें

यह शर्मनाक है! वृद्ध का सिर मुड़वाकर, चेहरे पर कालिख पोतकर, फिर चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया, एफआईआर के बाद तीन गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

यह शर्मनाक है! वृद्ध का सिर मुड़वाकर, चेहरे पर कालिख पोतकर, फिर चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया, एफआईआर के बाद तीन गिरफ्तार


कोडरमा : कोडरमा से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. बुजुर्ग का सिर मुड़वाकर. उसके चेहरे पर कालिख पोतने के बाद उसे जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। दबंगों की इस हरकत के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह का है. इस मामले में पीड़ित की बेटी ने तिलैया थाने में मामला दर्ज कराया है.

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तिलैया थाना पुलिस ने सात आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गांव का दबंग की बेटी बुजुर्ग की बेटी को परेशान करती थी. इसी बात को लेकर वृद्ध दबंग के घर गया, जहां अगले दिन उसके पिता के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार किया गया.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता पेशे से दर्जी है. भादोडीह मोहल्ले के मोहम्मद मुस्ताक सिद्दीकी, मोहम्मद इश्तियाक सिद्दीकी, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, मोहम्मद अरबाज सिद्दीकी, मोहम्मद शाहबाज सिद्दीकी, अब्दुल्ला सिद्दीकी और मोहम्मद रवानी ने इस घटना को अंजाम दिया है. सुबह-सुबह उसके चेहरे पर कालिख पोतकर, उसका सिर मुंडवाकर, जूते-चप्पल की माला पहनाकर और सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए उसे पूरे मोहल्ले में घुमाया और उसका वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment