
देवघर : सावन के चौथे सोमवारी को लेकर शनिवार को हजारों कांवरिया अजगैविनाथ धाम से हुए बैधनाथधाम रवाना ।
देवघर : भागलपुर-सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर शनिवार को बिहार, झारखंड, यूपी, बंगाल, नेपाल, छत्तीसगढ़ के हजारों कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के पश्चात गंगा जल लेकर स्थानीय पुरोहित के द्वारा गंगा जल का संकल्प कराते हुए कांवरिया अजगैविनाथ धाम से पैदल व वाहन से देवघर बैधनाथ धाम बोल बम के नारों के साथ रवाना हुए।

वहीं कांवरिया पथ के रास्ते में छत्तीसगढ़ के कांवरिया ने बताया कि आठ वर्षों से अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम देवघर बाबा भोलेनाथ को जल चढाने आ रहे हैं बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करने पर हर वर्ष बाबा भोलेनाथ की नगरी अजगैविनाथ धाम से बैद्यनाथधाम आ रहे हैं। और साथ ही पूछने गंगा घाट कि व्यवस्था के बारे में बताया कि अच्छी व्यवस्था मोदी सरकार के द्वारा नमामि गंगे घाट बनाने पर देखी जा रही है। नीतीश कुमार व मोदी सरकार दोनों मिलकर अच्छी व्यवस्था की गई है की बात कहते हुए हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा एंव बोल बम हर हर के महादेव के साथ अजगैविनाथ धाम से पैदल देवघर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए। और बताते चले कि गंगा घाट में बेरिकेटिंग टुटने कि खबर समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन हरकत में आते हुए बाढ नियंत्रण विभाग के द्वारा आनन फानन में बेरिकेटिंग को दुरुस्त किया जा रहा है।