
संवेदक द्वारा किए जा रहे कार्य की खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
देवघर : देवघर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओ के द्वारा ग्राम बसुवाडीह में बन रहे नया पीडब्ल्यूडी रोड का निरीक्षण किया गया जिसके दौरान यह पाया गया कि संवेदक के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसमें बहुत सी खामिया देखने को मिला जिसमें कि सबसे पहले संवेदक के द्वारा जो डस्ट रोड पर दिया गया है उसमें समय पर पानी नहीं देने पर धुल बहुत ज्यादा उड़ रही है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ग्रामीण में भी धुल उड़ने के कारण बहुत से बुजुर्ग बच्चे महिलाएं बिमारी से जुझ रहे हैं ग्रामीणों के द्वारा जब संवेदक से सम्पर्क साधा गया तो संवेदक ग्रामीणों को धमकीं देते हुए कहा कि जहां भी कम्पलेन करना है कर दो कोई दिक्कत नहीं है ये सब जानकारी जब कार्यकर्ता के द्वारा अपने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष सह संथाल परगना प्रभारी लालमनी झा को दिया गया तो उन्होंने भी जाकर देखा तो रोड की स्थिति धुल उड़ने के कारण बहुत ही ख़राब है उन्होंने विभाग से जांच कर सही कार्य करवाने के लिए संवेदक को कहा गया।