
अवैध आरा मशीन समेत भारी मात्रा में लकड़ी जब्त, तस्कर फरार
चौपारण (हजारीबाग) : गौतमबुद्ध वन्य प्राणी आश्रयणी ने अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ढोढ़िया-सिकड़ा जंगल में छापेमारी अभियान चलाकर एक आरा मशीन व भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की. इसमें एक आरा मशीन सेट, एक ट्रैक्टर का डाला सहित पटरा, एक लकड़ी की बोटा और एक डीजल इंजन जब्त किया गया है. इस संबंध में गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आश्रयणी के प्रभारी वनपाल अयूब अंसारी ने बताया कि हजारीबाग डीएफओ अविनाश चौधरी के निर्देश पर वन्य प्राणी क्षेत्र कोडरमा के वन पदाधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. कार्रवाई में रेंजर रामबाबू कुमार, वनरक्षी राजेंद्र कुमार, वन्यप्राणी क्षेत्र हजारीबाग व कोडरमा वन बल की टीम समेत कई वनकर्मी शामिल थे.