
चौपारण : चौपारण में अपराध की घटना कमने का नाम नही ले रहा है, अपराधी तत्वों के अंदर कोई भय नहीं रह गया है. ताजा घटना चौपारण प्रखंड स्थित मूर्ति मार्केट के मालिक बालेश्वर लाल बरनवाल का आज सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके घर के पास से अपहरण कर लिया गया. बाद में उसे बांध कर चोरदाहा के पास छोड़ दिया गया. बोलेरो में चार अपराधी थे. गाड़ी में ले जाते समय उससे सोने की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल, चश्मा, एटीएम, नकदी और पर्स छीन लिया गया। यदि कोई वाहन आपके पास रुकता है और रास्ता पूछता है तो सावधान रहें, बहुत करीब न जाएं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी एक बोलेरो से उनके पास रुके और पता पूछने लगे, इसी बीच उन्होंने उन्हें खींच कर बोलेरो में बैठा लिया और चलते बने. सब कुछ सबके सामने हुआ लेकिन लोग समझ नहीं पाए कि उसका अपहरण हो गया है. अब अनजान लोगों से सावधान रहें क्योंकि वो अपराधी भी हो सकते हैं. आजकल चौपारण में कई घटनाएं घटने लगी हैं. हालांकि प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को पकड़ लेता है, लेकिन अभी तक घटना में शामिल लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.