
गिरिडीह: उसरी नदी हादसे में मेट्रोस घाट के पास दूसरे युवक का शव मिला
तेज धारा में बहे एक युवक का शव पहले बरामद कर लिया गया था.
गिरिडीह : शहर के बरगंडा पुल के पास उसरी नदी में दो जुलाई की रात तेज धारा में बह गये दूसरे युवक मनीष का शव भी मेट्रोस घाट के पास से बरामद कर लिया गया है. बता दें कि बीती रात बरगंडा पुल के पास उसरी नदी की तेज धारा में हजारीबाग के तीन युवक बह गये थे. इस हादसे में शंकर सुरक्षित बाहर निकल गया, जबकि उसके साथ मौजूद आनंद और मनीष तेज धारा में बह गये. उनकी तलाश के लिए खंडौली से गोताखोर बुलाए गए। गोताखोरों ने सुबह अरगाघाट पुल के पास से आनंद का शव बरामद कर लिया, जबकि मनीष की तलाश की जा रही थी. दोपहर में गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मेट्रोस घाट के पास से मनीष का शव बरामद कर लिया। एक साथ दो दोस्तों की मौत से इलाके में मातम है, वहीं मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.