देवघर : मुहर्रम को लेकर उपायुक्त ने किया मधुपुर अनुमंडल का औचक निरीक्षण।
देवघर : मुहर्रम के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने मधुपुर अनुमंडल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के अलावा की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने गांधी चौक, लालगढ़, खलासी मोहल्ला, लखना मोहल्ला, पना कोला, पटवा बाद क्षेत्र के अलावा मोहर्रम के जुलूस और अखाड़ा स्थलों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने ताजिया जुलूस जाने वाले रूट का निरीक्षण करने के अलावा मोहर्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, हाईटेंशन लाइन की स्तिथि, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, एम्बुलेंस की उपस्थिति सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पूर्ण रूप से एक्टिव रहने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं मिथ्या अफवाहों के कारण अनावश्यक भय, तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए प्रत्येक प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। वही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सावधानी बरतने एवं किसी तरह के अफवाह के प्रकाश में आने पर उसका त्वरित निराकरण करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

इस दौरान उपायुक्त के अलावा
अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर, अंचलाधिकारी मधुपुर, संबंधित विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न थाना के प्रभारी आदि उपस्थित थे।