
देखिए चमत्कार: ट्रैक पर लेटी रही महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, देखिए वीडियो
कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। 30 सेकेंड तक महिला रेलवे ट्रैक के बीच मालगाड़ी के नीचे पड़ी रही. मौत का सामना कर रही महिला कुछ देर तक सदमे में रही. जानकारी के मुताबिक, कासगंज शहर के आर्य नगर निवासी 40 वर्षीय हरप्यारी सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग पार करके दवा लेने जा रही थी।
यह देख मौके पर मौजूद लोगों की भी जान पर बन आई। वह महिला से गाड़ी गुजरने तक न हिलने को कहता रहा। महिला को मालगाड़ी के नीचे से निकाला गया। पता चला कि वह दवा लेने के लिए घर से निकली थी। रेलवे ट्रैक पार कर दूसरी तरफ जा रहा था।
इधर, मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि हरप्यारी बेहद घबराई हुई ट्रैक के बीच में लेटी हुई है. और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही है. आसपास के लोग उसे आगे बढ़ने से मना कर रहे हैं।