ऐप पर पढ़ें

धनबाद: सिंदरी में बिजली संकट, हर रात लोगों को हो रही परेशानी

WhatsApp Group Join Now

धनबाद: सिंदरी में बिजली संकट, हर रात लोगों को हो रही परेशानी


दिन में तो स्थिति ठीक रहती है, शाम होते ही आंख मिचौली शुरू हो जाती है

सिंदरी : पिछले एक माह से सिंदरी बस्ती के लोगों को दिन ही नहीं बल्कि रात में भी बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। वहीं बिजली रानी को देखने पर लो वोल्टेज के कारण लैंप की धीमी रोशनी परेशान करती है. इसकी जानकारी कनीय विद्युत अभियंता से लेकर क्षेत्र के महाप्रबंधक तक को है, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है. सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने भी गड़बड़ी दूर करने के लिए जेबीवीएनएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह से कई बार संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

एफसीआइएल बंद होने से पहले की बिजली व्यवस्था को सिंदरीवासी भूल नहीं पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जेबीवीएनएल एफसीआइएल के समय बिजली व्यवस्था नहीं दे सकता, कम से कम काम लायक बिजली दे दे, यही काफी है. समस्या के समाधान के लिए कई उच्च स्तरीय बैठकें हुईं, फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. ओवरलोड का बहाना बनाकर बिजली विभाग के जिम्मेदार लो वोल्टेज की समस्या से निजात नहीं दिला पा रहे हैं। हर रात बिजली रानी गायब हो जाती है और विभाग के स्थानीय कर्मी फाल्ट ढूंढ़ते रह जाते हैं. इधर, झरिया क्षेत्र के कार्यपालक विद्युत अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने आश्वासन दिया है कि अगले दो-तीन दिन में समस्या का समाधान हो जायेगा.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment