ऐप पर पढ़ें

देवघर : इनरव्हील क्लब ऑफ बाबा धाम का इंस्टालेशन सेरेमनी समारोह संपन्न

इनर व्हील क्लब ऑफ बाबाधाम का इंस्टालेशन सेरेमनी समारोह संपन्न हुआ।यह समारोह वायरे बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ ।
WhatsApp Group Join Now

देवघर : इनरव्हील क्लब ऑफ बाबा धाम का इंस्टालेशन सेरेमनी समारोह संपन्न

देवघर: इनर व्हील क्लब ऑफ बाबाधाम का इंस्टालेशन सेरेमनी समारोह संपन्न हुआ।यह समारोह वायरे बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ ।समारोह का सुभारंभ पी. डी. सी पूनम प्रकाश सहाय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया।इस कार्यक्रम में क्लब की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया । इस कार्यक्रम में पूनम सहाय मैम ने इनर व्हील क्लब के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।इस कार्यक्रम में रीता चौरसिया , ममता गुप्ता, सी. आर रश्मि रंजन झा तथा इनर व्हील क्लब पर्ल गिरिडीह की अध्यक्ष सृष्टि सोनम और इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की अध्यक्ष सारिका शाह , सचिव अर्चना भगत, कोषाध्यक्ष सीमा मुंद्रा मौजूद थी।समारोह में इस सत्र 23-24 की अध्यक्ष नुपुर बाजला ,उपाध्यक्ष सोनी खेतान, सचिव निधि राज,आई. एस. ओ आकांक्षा बाजला ,कोषाध्यक्ष शालू जैन ,एडिटर अमृता छावछरिया तथा अन्य सदस्य जूही मोदी, सोनी केशरी ,नेहा केशरी, गूंजा अग्रवाल, रीमा केशरी, प्रियंका अग्रवाल,नेहा हिसरिया शामिल थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment