|
फाइल फोटो : ट्रैक्टर पर लोड जब्त माइका |
तिसरी (गिरिडीह) : वन विभाग की टीम ने तिसरी के सेवाढाब से अवैध अभ्रक लदे ट्रैक्टर जब्त कर धंधे में शामिल तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें तिसरी निवासी सुधीर लाल, सुदामा मोदी, मनीष राय व अजय मोदी को मुख्य आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि गांवा व तिसरी वन विभाग की टीम ने पिछले मंगलवार की सुबह तिसरी थाना क्षेत्र के सेवाढाब से अवैध माइका लदा ट्रैक्टर जब्त किया था. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहे. इसके बाद वन विभाग ने इस मामले में जांच कर चार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. वन विभाग की इस कार्रवाई से माइका माफियाओं में भय का माहौल है. इससे पहले भी विभाग ने अवैध माइका लदे कई वाहनों को जब्त किया था, लेकिन इससे जुड़े कारोबारी किसी तरह भागने में सफल रहे और यह अवैध कारोबार जारी रहा. इस बार वन विभाग ने तस्करों पर केस दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.