
Chouparan : चौपारण थाना क्षेत्र के बसरिया निवासी मैना देवी, उम्र 45 वर्ष, पति सहदेव राणा की अज्ञात अपराधियों ने केंदुआ मोड़ से आगे बसरिया रोड स्थित एक किराये के मकान में हत्या कर दी. घटना के बाद इसकी सूचना चौपारण पुलिस को दी गयी. जब पुलिस उपरोक्त सूचना की पुष्टि करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची, तो मैना देवी की किसी ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, हज़ारीबाग़ द्वारा घटना का उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में पुलिस निरीक्षक बरही अंचल, थाना प्रभारी चौपारण एवं चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति के बताये अनुसार इस कांड के संदिग्ध के रुप क्रमश: 1. नकुल राणा पिता स्वर्गीय गंदौरी राणा एवं 2. मनोज राणा पिता नकुल राणा को पूछताछ हेतु थाना लाया गया. इसके बाद मृतिका के पति सहदेव राणा के लिखित आवेदन के आधार पर चौपारण थाना कांड संख्या 297/23 दिनांक- 12/07/23 धारा 302/120 (B)/34 भा0द0वि0 अंकित कर अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त दोनों संदिग्ध अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों भाइयों नकुल राणा और सहदेव राणा के बीच पिछले कुछ वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था, जमीन विवाद को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और इसी के तहत यह घटना हुई. इस प्रकार घटना के 24 घंटे के अंदर चौपारण थाना पुलिस ने उक्त घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य संग्रह एवं छापेमारी की जा रही है। इस मामले में निम्नलिखित गिरफ्तारियां हैं:-
गिरफ़्तार
छापेमारी दल