ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : पीडीएस डीलरों ने एक अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है

WhatsApp Group Join Now

हजारीबाग : पीडीएस डीलरों ने एक अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है


हजारीबाग : सरकार की नीतियों के विरोध में झारखंड के 25 हजार पीडीएस डीलर 11 सूत्री मांगों को लेकर एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. साथ ही सभी डीलर अपना ई-पॉश मशीन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास जमा करेंगे. जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष नंदू प्रसाद ने हजारीबाग फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा के हवाले से दी. उन्होंने बताया कि डीलरों के आंदोलन की तैयारी के लिए पांच सदस्यों का एक संयोजक मंडल का गठन किया गया है. जिसके लिए सभी प्रखंडों के अध्यक्षों व सचिवों के साथ बैठक कर उनकी राय भी ली गयी. सभी डीलरों ने हड़ताल के दौरान अपनी दुकानें नहीं खोलने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला महासचिव सुनील कुमार सिन्हा, धनेश्वर प्रसाद मेहता, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अर्चना सिन्हा, दिलीप पासवान, अशोक चंद्रवंशी, डोमन पांडे, विशेश्वर करमाली, खुर्शीद आलम, श्याम सुंदर पांडे, नंदलाल तिवारी, सुकुल रजक, सत्येन्द्र गुप्ता आदि को धारदार बनाने की बात कही।

➨14 माह से कमीशन नहीं मिला है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरित खाद्यान्न का कमीशन पीडीएस डीलरों को नहीं मिला है। आर्थिक स्थिति से परेशान पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से बकाया कमीशन का भुगतान करने की मांग की है. डीलर यूनियन ने कहा कि वे सरकार के हर आदेश का पालन करते हैं, लेकिन सरकार उनकी शिकायत नहीं सुन रही है. जिससे हज़ारीबाग़ सहित राज्य के सैकड़ों राशन दुकानदारों की स्थिति दयनीय है. जनवरी से जून तक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत बांटे गये अनाज का कमीशन भी उन्हें नहीं मिला है. राष्ट्रीय उर्वरक सुरक्षा अधिनियम के तहत पहले खाद्यान्न वितरण में कार्डधारकों से एक रुपये कमीशन मिलता था, वह भी बंद कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने कहा कि अगर सरकार जुलाई में डीलरों को बकाया कमीशन का पूरा भुगतान नहीं करती है, तो अगस्त से राज्य के सभी 25 हजार पीडीएस दुकानदार दुकानें बंद कर हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment