ऐप पर पढ़ें

देवघर: पुराने अस्पताल से सटे बाईपास सड़क की हालत है जर्जर

थोड़ी देर के बारिश से ही पूरा सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है
WhatsApp Group Join Now

पुराने अस्पताल से सटे बाईपास सड़क की हालत है जर्जर

सुधांशु शेखर देवघर संवाददाता

देवघर:सारठ प्रखण्ड अंतर्गत सारठ पालाजोरी मुख्य मार्ग से सटे पुराने हॉस्पिटल के बगल से गुजरने वाली बायपास सड़क की स्थिति काफी दयनीय है जबकि यह एकमात्र बाईपास सड़क है जो चितरा कोलवरी जाने वाली मार्ग से जुड़ता है।इस सड़क के अगल बगल में अच्छी संख्या में लोगों का अपना मकान भी है जिससे सभी लोग प्रत्येक दिन आवागमन करते हैं।पर थोड़ी देर के बारिश से ही पूरा सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है। इतना ही नहीं इसकी हालत इतनी जर्जर हो गई है कि छोटे छोटे गड्ढे युक्त इस सड़क में जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।दिन तो दिन रात में इस मार्ग से गुजरना किसी खतरे को आमंत्रण के समान है।बताते चलें कि इस मुहल्ले में वर्तमान और पूर्व कई मुखिया जी का मकान भी है पर इसकी सुधि लेनें वाला कोई नहीं है।वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो सारठ के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान जनप्रतिनिधि के द्वारा विकास की बात जरूर कही जा रही है पर सारठ जो विधानसभा का हेडक्वाटर है इसकी स्थिति दिनों दिन नारकीय होते जा रहा है।वहीं अब लोग यह भी कह रहे हैं कि आख़िर इस नर्क भरी सड़क से हम लोगों को मुक्ति कब मिलेगी?बहरहाल स्थानीय प्रखण्ड के पदाधिकारियों को भी इस ओर संज्ञान लेते हुए इसे दुरुस्त करवाने की जरूरत है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment