
सुधांशु शेखर देवघर संवाददाता
देवघर : मधुपुर मुहर्रम पर्व को लेकर मधुपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। थाना क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा के सदस्यों समेत प्रतिनिधियों और दर्जनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन मुख्य रूप से मौजूद रहे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाएं। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा के पर्व के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों के सहयोग लेने हुड़दंगयू पर नजर रखने आदि पर विचार विमर्श किया गया। वहीं थाना प्रभारी राम दयाल मुंडा ने कहा कि पर्व के दिन हुड़दुम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व पर पुलिस की गश्ती की जाएगी कर्बला, इमाम बाड़ा समेत जगह-जगह अखाड़े में पुलिस की ड्यूटी रहेगी।बैठक में आए लोगों से पूर्व के दौरान संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पर पैनी नजर रखने और उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी सीओ परमेश्वर कुशवाहा, अस्पताल उपाधिक्षक डा०मो०शाहिद,थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, जीआरपी थाना प्रभारी बृज नंदन ठाकुर, अभियंता सम्राट सिंह, पुर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैसर,हाजी रकिब अंसारी, मोशर्रफ हुसैन समाज सेवी , मो०शाहिद,अरबींद तिवारी, एनुल होदा,जयप्रकाश मंडल, मनोहर दास, कन्नू लाल कन्हैया, मोती सिंह, मो० शयाम, हाजी अलताफ हुसैन उर्फ बीके, उत्तम भैया, पुर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, नप विधायक प्रतिनिधि अरविंद यादव, आदिल रशीद, युगल यादव, बंशी सिंह, शाकिर अंसारी दिनेश्वर किस्कु, मीडिया प्रभारी समीर आलम, जिला परिषद् राजेंद्र दास ,अली विधायक प्रतिनिधि प्रखंड स्वास्थ विभाग , समेत अखाड़ा समिति के मुजाबर, उस्ताद व सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे।