ऐप पर पढ़ें

देवघर : लायंस क्लब देवघर, बैद्यनाथधाम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम
WhatsApp Group Join Now

देवघर : लायंस क्लब देवघर, बैद्यनाथधाम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

देवघर : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम ग्रीन स्किल्स फ़ॉर युथ: टुवर्ड्स ए सस्टेनेबल वर्ल्ड'.पर लायंस क्लब देवघर ,बैद्यनाथधाम द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।इसके तहत आज प्रथम दिन मैत्रेय विद्यालय के बच्चों को उदयजी महाराज तथा पर्यावरणविद रजत मुखर्जी तथा सोमेश दत्त मिश्रा ने स्कूल के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इसी श्रृंखला में कल दिनांक 13अगस्त को लायंस क्लब द्वारा देवघर जिला के संग्रामलोधिया गांव में गांव के लोगों के बीच 1000पौधे वितरण किए जायेंगे साथ ही अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्यों से हम कैसे प्रकृति के साथी बन सकते हैं बताया जाएगा ।क्लब की अध्यक्षा विनीता मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय आयोजित कार्यशाला में जागरूकता के साथ साथ ग्रीन स्किल्स के विभिन्न आयामों से युवाओं को परिचय कराना है।।इस पुनीत कार्य मे लायंस क्लब की सचिव लायन स्नेहा मुंद्रा, लायन राजीव मुंद्रा, लायन श्याम गुप्ता, लायन उदयशंकर झा, प्रथम वाइस प्रेसिडेंट लायन आलोक मिश्रा, लायन संजय टिबरेवाल,लायन आशा टिबरेवाल, लायन पूनम बनरवाल, लायन मोहन बरनवाल सहित अन्य सदस्य की अहम भूमिका रही है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment