ऐप पर पढ़ें

विष्णुगढ़ : ग्रामीणों ने सड़क किनारे फलदार व छायादार पौधे लगाने की मांग

विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बनासो के बिलंडी से लेदी मोड़.....
WhatsApp Group Join Now

विष्णुगढ़ : ग्रामीणों ने सड़क किनारे फलदार व छायादार पौधे लगाने की मांग

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बनासो के बिलंडी से लेदी मोड़ तक सड़क के दोनों किनारे वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है. यहां करीब 800 पौधे लगाए जाने हैं। इनमें सबसे ज्यादा गुलमोहर के पौधे लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण जीवलाल यादव, प्रयाग पासवान, बीरेन पांडे सहित अन्य ग्रामीणों ने आम, जामुन जैसे फलदार पेड़ तथा बरगद, पीपल, नीम जैसे छायादार पेड़ लगाने की मांग की है। कार्य स्थल पर मौजूद वनरक्षी विनोद कुमार, रवि कुमार एवं दैनिक वेतनभोगी शहबान अंसारी ने बताया कि मात्र 10 प्रतिशत फलदार पौधे ही लगाये जाने हैं. विभागीय नर्सरी में पीपल, बरगद और नीम के छायादार पौधे उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने बताया कि छायादार में कदम और गुलमोहर के पौधे लगाए जा रहे हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment