
देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मनाया गया जन्मदिन, बाबा बैधनाथ उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु बनावें-सुरेश साह
देवघर : स्थानीय जेएमएम हेल्प डेस्क में राज्य के युवा मुख्यमंत्री सह जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का जन्मदिन काफी धूम धाम से मनाया गया।इस दौरान मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुरेश शाह सहित पार्टी के दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित थे।उपस्थित लोगों ने केक काटा और एक दूसरे को खिलाकर बधाई दी।सुरेश शाह ने कहा कि आज राज्य के लोक प्रिय युवा मुख्यमंत्री हम सबों के भाई हेमंत सोरेन का जन्म दिन है।हम सब ने उनके तस्वीर के समक्ष केक काटकर खुशी मनाई है।बाबा बैधनाथ से प्रार्थना करता हूँ, हेमंत सोरेन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु बनावें।वहीं संयुक्त सचिव सूरज झा और अजय मिश्र ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वस्थ रखें ताकि राज्य के हर वर्ग की जनता का भला हो और राज्य की दबी कुचली और पिछड़ी जनता को इनके द्वारा जिस प्रकार सेवा प्रदान किया जा रहा है उसमें और तेजी आए, राज्य का चहुमुखी विकास वे कर सकें।इस दौरान मौके पर सुरेश शाह,अजय नारायण मिश्रा,संयुक्त सचिव सूरज झा,मनोज दास,अंग्रेज दास,मुन्ना चौधरी,संजय साह,जयनारायण मंडल,सुशील झा,विनोद झा,राकेश शांडिल्य,नरेश राज मिश्र,महेश गुप्ता,नागन बाबा,उत्तम ठाकुर,सुमित द्वारी,प्रमोद यादव,उज्ज्वल ठाकुर,चंदन राय,संतोष ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।