ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह: गांडेय थाना क्षेत्र से साइबर अपराधी गिरफ्तार, 8 आईफोन और 14 मोबाइल बरामद

जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी गांव की पहाड़ी.....
WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह: गांडेय से साइबर अपराधी गिरफ्तार, 8 आईफोन और 14 मोबाइल बरामद
पहाड़ी के पास छिपकर बना रहा था अपराध की योजना, 2 साथी फरार

गिरिडीह: जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी गांव की पहाड़ी के पास छिपकर अपराध की योजना बना रहे एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी गुरुवार 10 अगस्त को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अनिल सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद थाना प्रभारी साकेत कुमार ने एक टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापेमारी की और एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसके दो साथी भाग निकले।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गांडेय थाना क्षेत्र के भंडारकुंडा गांव निवासी शफीक अंसारी है. पुलिस ने उसके पास से आठ आईफोन समेत विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल फोन जब्त किये. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने जल्द ही उन्हें पकड़ने का भी दावा किया है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment