
देवघर : देवघर में सफाईकर्मियों का पुलिस पर मारपीट का आरोप, माफी की मांग ले दर्शनिया मोड़ हुआ जाम
देवघर : बीते गुरुवार की सुबह एमएसडब्ल्यूएम के सफाई कर्मियों के साथ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी जिसके बाद सभी सफाई कर्मी आक्रोशित गए और पुलिसकर्मी से माफी मांगने की बात करने लगे । जिसके बाद आज भी शुक्रवार की सुबह सभी एमएसएमडब्ल्यू के गाड़ियों के साथ दर्शनीया मोड़ पर जाम लगा दिया और पुलिसकर्मियों से माफी मांगने की बात करने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ता गया वही श्रावणी मेले के ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट विवेक कुमार ने बताया कि अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं हो पाई है पूरे मामले की जानकारी के बाद ही इस पर कार्रवाई की जाएगी, वही मजदूर नेता संजय मंडल भी मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों के पक्ष में बात करते हुए कहा कि आए दिन वरीय अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मियों का शोषण किया जाता है ऐसे में बीते दिन पुलिस कर्मियों द्वारा सफाई कर्मी को पीटना काफी निंदनीय है। वे यह मांग करते हैं कि अविलंब पुलिसकर्मी को बर्खास्त करें और सफाई कर्मियों के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करें।