
देवघर : मैत्रेय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित
देवघर : बरमसिया स्थित मैत्रेय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अवसर पर विभिन्न वर्गों के बीच देशभक्ति पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे अधिकांश बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।देशभक्ति कविता पाठ प्रतियोगिता प्ले ग्रुप, नर्सरी तथा केजी के बच्चों की बीच रखी गई जिसमे विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने अपनी उत्साह से भरी भागीदारी दिखाई ।वही देशभक्ति कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा एक से दशम के बच्चों ने रामधारी सिंह दिनकर,मैथिली शरण गुप्त, सुमित्रानंदन पंत,सुभद्रा कुमारी चौहान आदि प्रसिद्ध कवियों के कविताओं का पाठ किया।साथ ही अंतरवर्गीय देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे कक्षा दो से दशम वर्ग के बच्चों ने काफी उमंगों के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य विनीता मिश्रा ने बताया की स्वतंत्रता दिवस के पूर्व राष्ट्रभक्ति निमित आयोजन से विद्यालय के अधिकांश बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम नियोजित हैं।