
गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के नटराज चौक के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने एक दंपत्ति से एक लाख 40 हजार रुपये छीनने की घटना को अंजाम दिया है. बताया गया कि कोडरमा के मरकच्चो निवासी सुरेश प्रसाद यादव अपनी पत्नी के साथ मकतपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकाले थे. इसके बाद दोनों दंपती अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया और भाग गये. घटना की जानकारी नगर थाने को दे दी गयी है. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच शुरू कर दी है.